वर्तमान हालात पर एक ‘प्रचण्‍ड’ कविता

0
1471

हुई जिन्दगी झण्ड, कबीरा,

पूजित है पाखण्ड है कबीरा

……….

राजा रानी गर्राये से

राजकुंवर उद्दण्ड, कबीरा

……….

जनगणमन उदास सा बेबस

शासक मत्त भुसण्ड, कबीरा

……….

संविधान लूला लंगडा सा

लोकतन्त्र बरिबण्ड, कबीरा

……….

लण्ठ और गुण्डे सम्मानित

है सन्तन को दण्ड कबीरा

……….

लुच्चे टुच्चे राजकरत हैं

माया बडी प्रचण्ड, कबीरा

……….

परजा भूखी और प्यासी है

नेता खा गये फण्ड कबीरा

……….

नहीं सुरक्षित बहन बेटियाँ

गली-गली मुसडण्ड. कबीरा

……….

हंसन को धकियाकर मोती

चुग रये कागभुसण्ड कबीरा

……….

मारो पटक-पटक कर अब तो

करो खण्ड के खण्ड कबीरा

……….

कल होना तय राख परन्तु

करता फिरे घमण्ड कबीरा

(डॉ. लक्ष्‍मीनारायण पाण्‍डे की फेसबुक वॉल से साभार)

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here