उज्जैन में आयोजित होने वाले आस्था के महाकुंभ सिंहस्थ 2016 में वैचारिक महाकुंभ का भी आयोजन होगा. जिसमें देश-विदेश के विशेषज्ञ भाग लेंगे.
जानकारी के मुताबिक, सिंहस्थ 2016 पर वैचारिक महाकुंभ की श्रृंखला में अगले महीने ‘विज्ञान और आध्यात्मिकता’ पर संगोष्ठी होगी. मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद और संस्कृति विभाग संयुक्त रुप से इसका आयोजन करेगा.
साथ ही सिंहस्थ के दौरान 12, 13 और 14 मई 2016 को उज्जैन में कृषि महाकुंभ, स्वच्छता और बेटी बचाओ विषय पर वैचारिक महाकुंभ होगा.
वैचारिक संगोष्ठियों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तैयारियों, वैचारिक कुंभ की कल्पना, आयोजन के स्वरूप, अतिथियों की सूची तैयार करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है.
बताया जा रहा है कि इस वैचारिक महाकुंभ में पूरे विश्व से विषय विशेषज्ञ, भारतीय परंपराओं के विशेषज्ञ, अखाड़ों के प्रमुख और समाज वैज्ञानिक भाग लेंगे. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समापन पर सिंहस्थ घोषणा पत्र जारी करेंगे जो पूरे विश्व को शांति, अहिंसा, सदभाव, प्रेम और पर्यावरण रक्षा का संदेश देगा.