दम है तो इस क्रिकेट कंटेस्ट का जवाब दीजिए, फोटो पर ध्‍यान न दें

2
6292

दम है तो इस क्रिकेट कंटेस्ट का जवाब दीजिए-

– टीम को जीत के लिए अंतिम तीन गेंद में सिर्फ 7 रन की जरूरत है।

– क्रीज पर मौजूद दोनों बल्लेबाज 94-94 रन पर नॉट आउट हैं।

– अब बताइये दोनों की सेंचुरी कैसे पूरी होगी?

नियम

1) नो बॉल और वाइड बॉल नहीं होंगे।

2) तीनों गेंदों पर रन बनने चाहिए।

3) बल्लेबाजों को तीनों गेंदें खेलनी होगी।

4) दोनों बल्लेबाज सेंचुरी बनाकर नॉट आउट रहने चाहिए।

5) कोई रन शॉर्ट नहीं हुआ।

अपना जवाब आप नीचे कमेंट बॉक्‍स के अलावा [email protected] भी भेज सकते हैं।

जवाब के साथ अपना ताजा फोटो, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी भी भेजें। पहले दस विजेताओं के नाम पर उनके फोटो के साथ प्रकाशित करेंगे।

2 COMMENTS

  1. Satak dono ka sayukt hai Mtlb partnership hai 94 run ki six Mar kar ya 2four Mar kar ya 3 double kar k 100 run ki partnership puri kar lenge

  2. Comment:1 st bal me 4 rn 1st badsman or 2nd bal me 3 run doudhega par 1 run lakir ko tach na hone ke karan o sirf 2 run hi gina jayega fir 2nd batsman 3rd baal me 6 run lega ish tarah dono ka senchuri puri ho jayegi or match jeet jayenege

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here