20 मई को ली जाएगी आतंकवाद विरोधी दिवस शपथ

0
1311

21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है। इस बार 21 मई को बुद्ध पूर्णिमा और तृतीय शनिवार का अवकाश होने के कारण शुक्रवार 20 मई को राज्य सरकार के कार्यालयों में शपथ ग्रहण होगा।

सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागाध्यक्ष, संभागीय आयुक्त और कलेक्टर को जिले/ संभाग में दोपहर पूर्व 11 बजे सभी शासकीय कार्यालयों में शपथ ग्रहण करवाने के निर्देश दिये हैं। साथ ही कार्यालय प्रमुख को अपने अधीनस्थ को सूचित करने को कहा है। सभी सरकारी कार्यालय, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम और अन्य सार्वजनिक संस्थाओं में भी आतंकवाद/ हिंसा विरोधी शपथ दिलवायी जायेगी।

आतंकवाद विरोध दिवस मनाने का उद्देश्य है कि आतंकवाद राष्ट्रीय हितों के प्रतिकूल है तथा युवकों को आतंकवादी/ हिंसावादी गतिविधियों से पृथक करना है। उददेश्य को पूरा करने के लिये विद्यालय, महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में वाद-विवाद/चर्चाएँ तथा आतंकवाद और हिंसा के खतरे के संबंध में परिचर्चा/ सेमीनार/ व्याख्यान आदि कार्यक्रम होंगे। हिंसा और आतंकवाद के कुप्रभाव को प्रकाश में लाने के लिये जन शिक्षा कार्यक्रम के वास्ते, खेलों, फिल्मों की प्रमुख हस्तियों और अन्य प्रसिद्ध हस्तियों को शामिल करके इलेक्ट्रानिक/प्रिंट मीडिया का कल्पनात्मक प्रयोग करना और ऐसी टी-शर्टों का वितरण करना जिनमें हिंसा/आतंकवाद के विरोध में आकर्षक नारे लिखें हो। स्वयंसेवी संगठनों, सामाजिक और सांस्कृति निकायों को व्याख्यान, चर्चा, परिचर्चा, संगीत और कविता पाठ कार्यकमों एवं सांस्कृतिक समारोह के रूप में अपने स्वयं के कार्यक्रमों के लिए तैयार एवं शामिल करना शामिल है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here