आमिर के कारण रात भर सो नहीं पाया अबराम, शाहरुख ने किया ट्विट

शाहरुख खान औऱ आमिर खान को एक-दूसरे का राइवल माना जाता है। इन दोनों खान के बीच कैसा रिश्ता है ये बात भी किसी से छुपी नहीं है। ऐसे में जब आमिर शाहरुख के घर पहुंचे और उन्होंने उनके नन्हे बेटे अबराम से मुलाकात की तो वो रात भर सोया नहीं।

दरअसल, बुधवार रात बॉलीवुड किंग शाहरुख खान ने एप्पल ब्रांड के सीइओ टिम कुक के लिए डिनर पार्टी का आयोजन किया। इस मौके पर बॉलीवुड के कई दिग्गज स्टार्स ने शिरकत की।

बच्चन परिवार के अलावा पार्टी में मौजूद कई दिग्गज स्टार्स इस शानदार पार्टी को खूब एंजॉय करते नजर आए। जितनी यह पार्टी इन मेहमानों के लिए मजेदार साबित हुई उतना ही शाहरुख के बेटे अबराम के लिए भी। इसी वजह से अबराम सारी रात सो ही नहीं पाया।

दरअसल शाहरुख की इस पार्टी में बॉलीवुड के दिग्गज स्टार आमिर खान ने भी शिरकत की और आमिर अबराम के लिए खूब सारे खि‍लौने लेकर आए। अबराम को यह खि‍लौने इतने पसंद आए कि अबराम ने सोने से इंकार कर दिया और वह पूरी रात उन खि‍लौनों से खेलता रहा। इस बात की जानकारी खुद शाहरुख ने ट्विटर पर शेयर की। ट्वीटर पर उन्होंने आमिर खान को खिलौनों के लिए शुक्रिया भी कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here