इंदौर : 29 जून। अमेरिका की प्रसिध्द आई.टी. कम्पनी कोलाबरा इन्दौर में एक अच्छा सेटअप स्थापित करने को उत्सुक है। कम्पनी के चेयरमेन श्री हितेन पटेल ने अपनी उच्चस्तरीय टीम के साथ उद्योग तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से उनके विदेश से लौटने के तत्काल बाद भेंट कर यह पेशकश की।

श्री हितेन पटेल की टीम में इंडिया ऑपरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर मेहुल शाह और कम्पनी के डायरेक्टर राजेश तलाती शामिल थे।

श्री हितेन और उनकी टीम ने इन्दौर में काम शुरू करने के लिए अच्छी गुणवत्ता की जनशक्ति की उपलब्धता का अध्ययन करने के उद्देश्य से इन्दौर इंडिया, प्रेस्टिज एण्ड मेडीकेटस जैसे शीर्ष बीस्कूलों का भ्रमण किया। टीम ने सूचना प्रौद्योगिकी द्वारा कम्पनी को प्रस्तावित स्थलों को भी देखा।

कम्पनी के चेयरमेन ने इन्दौर में अच्छा सेटअप स्थापित करने में गहरी रूचि प्रदर्शित की और उम्मीद जताई कि यह काम जल्दी शुरू हो जाएगा। उन्होंने इन्दौर द्वारा की जा रही तेज प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here