गुना, जून 2013/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुरैना से लेकर गुना तक नया औद्योगिक गलियारा बनाने की कार्यवाही शुरू हो गई है। इससे क्षेत्र में बड़ी संख्या में उद्योग-धंधे स्थापित होंगे। साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। ग्रामीण क्षेत्र में 24 घंटे बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित होने से गाँव में भी कुटीर उद्योग स्थापित हो सकेंगे।
श्री चौहान ने गुना में अटल ज्योति अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि राज्य सरकार हर व्यक्ति को भरपेट भोजन, हर हाथ को काम और हर खेत को पानी देने के संकल्प को पूरा करने जा रही है।
ऊर्जा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री कन्हैयालाल अग्रवाल ने भी संबोधित किया।