भोपाल, जून 2013/ राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने जनजातीय धरोहर को सहेजने के लिए मध्‍यप्रदेश सरकार के प्रयासों की दिल खोलकर सराहना की है। जनजातीय संग्रहालय के लोकर्पाण अवसर पर उन्‍होंने वहां की विजिटर बुक में लिखा-

” मुझे मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में आकर और इस अंचल के जनजातीय लोगों की कला और परम्पराओं का अद्भुत प्रदर्शन देखकर अत्यंत प्रसन्नता हुई। श्यामला हिल्स पर जो खुली प्रदर्शनी लगाई गई है, उसमें समकालीन जनजातीय आवासों को पूर्ण आकार में मॉडल के रूप में दर्शाया गया है, जिन्हें देखकर मैं बहुत प्रभावित हुआ।

मध्यप्रदेश की जनजातीय परम्पराओं के इतने अधिक पक्षों को संरक्षित और संवर्धित करने के साथ-साथ उनके विषय में जानकारी का प्रसार करने के लिये मैं मध्यप्रदेश सरकार को बधाई देता हूँ। अपने आप में यह अनूठा संग्रहालय शोधकर्ताओं, विद्वानों तथा जनजातीय संस्कृति और उनके दैनिक जीवन के विषय में शोध करने वाले विद्यार्थियों के लिये एक अच्छा संसाधन केन्द्र होगा। भविष्य में आपके द्वारा किए जाने वाले रचनात्मक प्रयासों के लिये मेरी शुभकामनाएँ।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here