ग्‍वालियर, जून 2013/ पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने कहा है कि गरीबों के कल्याण की दिशा में अच्छी योजनाएँ बनाकर उन्हें कुशलता से लागू करने में मध्यप्रदेश सरकार ने देश में मिसाल कायम की है। श्री आडवाणी ग्वालियर में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के द्वितीय चरण का शुभारंभ कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस योजना के लागू हो जाने से अब गरीब एक दिन की मजदूरी में महीने भर का अनाज खरीद सकेंगे।

श्री आडवाणी ने कहा कि संसाधनों पर पहला अधिकार गरीबों का होता है। यह योजना लागू करने के लिये श्री चौहान की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि केन्द्र में अभी खाद्य सुरक्षा विधेयक पर विचार ही चल रहा है, जबकि मध्यप्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के जरिये गरीबों को यह अधिकार पहले ही दे दिया।

श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के जरिये गरीबों के कल्याण की दिशा में उनका एक बड़ा सपना साकार हो रहा है। मध्यप्रदेश की धरती पर न कोई भूखा सोयेगा और न किसी को इलाज का अभाव रहेगा।

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा गरीबों के हक में यह एक बहुत अच्छी योजना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here