भोपाल, मई 2013/ उच्च शिक्षा विभाग की गाँव की बेटी, प्रतिभा किरण, विक्रमादित्य निःशुल्क शिक्षा तथा छात्राओं के लिये आवागमन सुविधा योजना को वित्तीय वर्ष 2013-14 से ग्लोबल बजट में शामिल किया गया है। अब इनके लिये केन्द्रीयकृत बजट आहरण व्यवस्था लागू की गयी है। इन योजनाओं के लिये वर्तमान वित्तीय वर्ष में 3425 लाख रुपये का बजट प्रावधान किया गया है।
गाँव की बेटी योजना में 2500 लाख, प्रतिभा किरण योजना में 200 लाख, निर्धन वर्ग के लिये विक्रमादित्य निःशुल्क शिक्षा योजना में 75 लाख और छात्राओं को आवागमन सुविधा योजना में 650 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है।
गाँव की बेटी और प्रतिभा किरण योजना में प्रावधानित राशि त्रैमासिक बजट व्यवस्था से मुक्त है। इनके लिये त्रैमासिक आहरण व्यवस्था का बँधन नहीं है। इन योजनाओं में छात्राओं से 30 सितम्बर तक आवेदन-पत्र प्राप्त करने और 31 अक्टूबर तक छात्राओं को योजना का लाभ दिलवाने के निर्देश महाविद्यालय के प्राचार्यों को दिये गये हैं।