भोपाल, मई 2013/ राष्ट्रपति डॉ. प्रणब मुखर्जी की 6 से 8 जून के मध्य मध्यप्रदेश भ्रमण की तैयारियों की मंत्रालय में समीक्षा की गई। अपर मुख्य सचिव गृह इंद्रनील शंकर दाणी ने संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों और भोपाल जिला प्रशासन के साथ एक बैठक में राष्ट्रपति के भ्रमण की तैयारियाँ जानीं।
श्री दाणी ने सभी कार्यक्रमों के गरिमामय आयोजन के निर्देश दिए। राष्ट्रपति के प्रदेश भ्रमण के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। वे प्रतिदिन राष्ट्रपति के भ्रमण के विभिन्न पहलुओं की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। श्री दाणी ने सहयोग के लिए दो आईएएस अधिकारियों राघवेंद्र सिंह, प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम और गुलशन बामरा आयुक्त-सह-संचालक नगर तथा ग्राम निवेश को दायित्व सौंपा है।