गुना, मई 2013/ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि राज्य सरकार समाज के सबसे नीचे छोर के व्यक्तियों के भलाई के लिये वचनबद्ध हैं। दीन दुखियों की सेवा करना सबसे बढ़े पुण्य का काम है। मुख्यमंत्री गुना जिले के आरोन एवं राघोगढ़ क्षेत्र में अंत्योदय मेले को संबोधित कर रहे थे। मेले में 17 हजार 280 हितग्राही को विभिन्न योजनाओं में 12 करोड़ 62 लाख रुपये से अधिक की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में खेती को फायदे का धंधा बनाने के लिये अनेक निर्णय लिये गये हैं। मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना से बुजुर्गों को बद्रीनाथ, केदारनाथ, द्वारकापुरी, अजमेर शरीफ, स्वर्ण-मंदिर, जगन्नाथपुरी, रामेश्वर आदि स्थान की तीर्थ-यात्रा करने का अवसर मिला है। श्री चौहान ने इस मौके पर 9 करोड़ 57 लाख रुपये के निर्माण कार्य का लोकार्पण एवं 15 करोड़ 41 लाख रुपये के 9 विकास कार्यों का भूमि-पूजन भी किया।