जबलपुर, 02 जूनः मध्यप्रदेश के उमरिया में कोल माइंस में काम करने वाले मजदूर नेता के घर से सीबीआई को करोड़ों की संपत्ति मिली है।

 

बताया जा रहा है कि नौरोजाबाद कोल माइंस में काम करने वाले तृतीय वर्ग कर्मचारी भुनेश्र्वर मिश्रा के घर सीबीआई ने छापेमारी की तो सीबीआई के अधिकारी भी भौचक्के रह गये क्योंकि वहां से 44 लाख कैश ,लगभग 80 तोला सोना, 2 किलो चांदी , कई व्यवसायिक वाहन और मकान आदि के कागजात बरामद किये है।

 

खुद को मजदूरों का मसीहा कहने वाले भुनेश्र्वर मिश्रा कोल माइंस में मजदूरों को ब्याज में रूपये देकर उनकी पासबुक और एटीएम अपने पास जब्त कर लेता था और उनसे कई गुना राशि वसूलता था।

 

उमरिया जिले के नौरोजाबाद स्थित मिश्रा के निवास पर सीबीआई ने छापा मारा. कोयला यूनियन के पदाधिकारी मिश्रा के घर से सीबीआई को नकदी और सोने के अलावा कई व्यवसायिक वाहनों और मकान एवं भूखंडों के दस्तावेज भी मिले हैं।

 

सूत्रों के मुताबिक मिश्रा सूद पर उधार देने का भी कारोबार करते हैं। वह उधार लेने वालों के बैंक का एटीएम और पासबुक अपने पास रख लेते थे. यही कारण है कि उनके बैंक के लॉकर से लगभग 300 एटीएम कार्ड और पासबुक मिले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here