भोपाल, अप्रैल् 2013/ मुख्यमंत्री निवास पर की जाने वाली विभिन्न वर्गों की पंचायत की श्रंखला में बुधवार को चर्म शिल्पी पंचायत हो रही है। पंचायत में परम्परागत रूप से चर्म शिल्प से जुड़े कारीगरों से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संवाद है। पंचायत में प्रदेश के सभी जिलों से लगभग 2500 प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। पंचायत श्रृंखला की यह 31वीं पंचायत होगी।
यह पहला अवसर है जब परम्परागत रूप से चमड़े के जूते, चप्पल, बेग, बेल्ट इत्यादि बनाने वाले शिल्पियों से मुख्यमंत्री के स्तर पर सीधा संवाद हो रहा है। पंचायत में विशेष रूप से चमड़ा उद्योग में कार्यरत कारीगरों द्वारा अपने क्षेत्र के लोगों की जरूरतों पर प्रकाश डालने के साथ ही उनके कला और कौशल को निखारने पर भी चर्चा होगी।