भोपाल, अप्रैल 2013/ गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने नागपुर के केयर हास्पिटल पहुँचकर सिवनी जिले के घंसौर की पीड़ित बालिका के स्वास्थ्य की जानकारी ली। गृह मंत्री ने कहा कि पीड़ित बालिका के इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। उन्होंने बालिका का इलाज कर रहे डॉक्टरों से भी चर्चा की। श्री गुप्ता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर नागपुर पहुँचे। उनके साथ स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री नाना भाऊ मोहोड़ भी थे।
बालिका के इलाज के लिए मुम्बई से भी डाक्टर्स बुलाए गए हैं। बालिका का लगातार हेल्थ चेक-अप किया जा रहा है। बालिका को अभी भी डाक्टरों की देखरेख में वेंटीलेटर पर रखा गया है। जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी पीड़ित बालिका के इलाज की व्यवस्थाओं के लिये बालिका के परिजनों के साथ केयर हास्पिटल में मौजूद हैं । परिजनों को भी सभी सुविधाएँ मुहैया करवाई जा रही हैं।
एक लाख का इनाम
गृह मंत्री ने कहा कि बालिका के साथ अक्षम्य कृत्य करने वाले मुख्य आरोपी को पकड़वाने में पुलिस की मदद करने वाले/सूचना देने वाले को एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।