भोपाल, 02 जूनः राज्य शासन ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा-2009 में संयुक्त प्रतिस्पर्धा परीक्षा के माध्यम से चुने गये 22 डिप्टी कलेक्टर (उप-जिलाध्यक्ष) की 2 वर्ष की परिवीक्षा पर पद-स्थापना की है।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आज जारी आदेश के अनुसार लोक सेवा आयोग की अनुशंसा पर पदस्थ किए गए परिवीक्षाधीन डिप्टी कलेक्टर में श्री नमःशिवाय अड़जरिया को जिला छिन्दवाड़ा, श्री अनुकूल जैन को खरगोन, कु. सपना स्मृति खेमरिया को छतरपुर, श्री शाश्वत सिंह मीणा को धार, कु. दिव्या अवस्थी को गुना, श्री नीलमणि अग्निहोत्री को शहडोल, श्री नीलाम्बर मिश्र को अनूपपुर, श्री मुकेश कुमार शर्मा को शिवपुरी, कु. नेहा शिवहरे को अशोकनगर, श्री गणेश कुमार जायसवाल को होशंगाबाद, श्री अभिषेक गेहलोत को उज्जैन एवं श्री चन्द्रप्रताप गोहल को बैतूल पदस्थ किया गया है।
इसी प्रकार श्री रोशन राय को सागर, कु. रंजना पाटने को नरसिंहपुर, श्री चन्द्रप्रकाश पटेल को दमोह, श्री राकेश सिंह मरकाम को सिवनी, कु. शिखा पोरस को दतिया, श्री ऋषि पंवार को जबलपुर, कु. अंजलि सिंह ठाकुर को रायसेन, कु. साधना देवी सिंगराम को मण्डला, कु. सुलेखा ठाकुर को डिण्डोरी एवं श्री अरविंद चौहान की पद-स्थापना बड़वानी जिले में की गई है।