सिरोंज, अप्रैल्2013/ विदिशा जिले के सिरोंज में स्थित महामाई (डाँग वाली माता) शक्तिपीठ परिसर में विगत नौ दिनों से चल रहे चैत्र नवरात्रि महोत्सव का पूर्ण भक्तिभाव और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ।
इस अवसर पर विशेष आकर्षण का केन्द्र ब्रज की फूलों की होली रही। इसमें कलाकारों के साथ संस्कृति मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा और अन्य गणमान्य अतिथियों ने भी जमकर नृत्य किया और इस अद्वितीय आयोजन का पूर्ण आनंद उठाया। श्री शर्मा ने कन्याओं का पूजन और साधु-संतों का अभिनंदन भी किया।
इस अवसर पर भंडारे का आयोजन भी हुआ और मंदिर परिसर में विद्या शतचण्डी यज्ञ की पूर्णाहुति दी गई। नौ दिन से जारी रामलीला के समापन अवसर पर रावण दहन किया गया और भगवान श्री राम का राज्याभिषेक हुआ।