इंदौर, 02 जूनः इंदौर जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। जिले में गत 15 मार्च से लेकर अब तक दो लाख टन से अधिक गेहूं की रेकार्ड खरीदी समर्थन मूल्य पर की गयी।
खाद्य आपूर्ति नियंत्रक श्री हरेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिये 48 केन्द्र बनाये गये हैं। इन केन्द्रों में से अधिकांश केन्द्रों पर गेहूं खरीदी का कार्य कुछ दिन पहले ही पूरा कर लिया गया था।
सांवेर के एसडीओ श्री बीवीएस तोमर ने बताया कि सांवेर तहसील के कुल 15 खरीदी केन्द्रों में से 12 खरीदी केन्द्रों पर खरीदी का काम पूरा हो गया था। इसके बाद इन केन्द्रों पर कोई भी किसान गेंहू बेचने से शेष नहीं रहा। जिले में किसानों से 1385 रूपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं समर्थन मूल्य पर खरीदा गया। खरीदी के लिये 48 केन्द्र बनाये गये थे। जिले में पहली बार किसानों का पंजीयन किया गया। इस पंजीयन के आधार पर उन्हें गेहूं खरीदी की तारीख एवं स्थान से एसएमएस द्वारा सूचित किया गया।