भोपाल, अप्रैल 2013/ मनरेगा के क्रियान्वयन को और अधिक सशक्त बनाने के लिए मध्यप्रदेश राज्य रोजगार गारंटी परिषद की गठित नवीन कार्यकारिणी समिति की प्रथम बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में योजना के क्रियान्वयन एवं मनरेगा कर्मियों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक में मनरेगा में पदस्थ संविदा कर्मियों का 12 प्रतिशत ई.पी.एफ. कटौत्रा एवं नियोक्ता की ओर से 13.61 प्रतिशत अंश राशि देने, कार्यरत महिलाओं को 180 दिवस का मातृत्व अवकाश देने, मनरेगा के बेहतर क्रियान्वयन के लिए प्राथमिकता आधारित सर्वाधिक व्यय करने वाली 8 हजार ग्राम पंचायत को सूचना एवं प्रोद्यौगिकी विभाग के माध्यम से लेपटाप प्रदान करने, मेट, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक एवं उप यंत्रियों को परफारमेंस के आधार पर 500 से 1500 रुपये तक की प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया गया। मनरेगा में कार्यरत संविदा उप यंत्रियों, प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत कर्मचारियों एवं मनरेगा कर्मचारियों की वेतन संबंधी मामलों के निराकरण के लिए विकास आयुक्त कार्यालय एवं परिषद के चार अधिकारियों की कमेटी का गठन कर दिया गया है।