भोपाल, मार्च 2013/ युवाओं को स्वयं के उद्योग-व्यवसाय शु डिग्री करने में मदद के लिये एक अप्रैल से पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना लागू हो जायेगी। योजना में बैंक ऋण के प्रकरणों के निराकरण के लिये एक माह की समय-सीमा तय की गई है।
योजना का उद्देश्य सभी वर्ग के युवाओं को स्वयं का उद्योग, सेवा व्यवसाय स्थापित करने के लिये बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाना है। हितग्राहियों को मार्जिन-मनी सहायता तथा ब्याज अनुदान की सुविधा दी जायेगी। योजना में आयु सीमा का कोई बंधन नहीं है। प्रचलित योजनाओं में निर्धारित अहर्ताओं के अनुसार हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाता रहेगा। मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना में गारंटी शुल्क का भुगतान तथा ब्याज अनुदान जैसी विशिष्ट सुविधाएँ दी जायेगी। अत: प्रचलित योजनाओं के ऐसे हितग्राही, जो मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना का लाभ प्राप्त करने की पात्रता रखते हैं, उन्हें वर्तमान सुविधाओं के अतिरिक्त इस योजना की सुविधाएँ भी दी जायेंगी।
समारोहपूर्वक शुभारंभ
संभागायुक्तों और जिला कलेक्टरों को मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना का समारोहपूर्वक शुभारंभ करने के निर्देश दिये गये हैं। कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री के साथ-साथ जिला पंचायत एवं जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक, जिले के अग्रणी बैंक प्रबंधक, सभी बैंकों के प्रतिनिधि तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
hum sab yojna banate hai par inka labh sirf un logo ko hi milta hai jin ke pas mantri ka hath hai ya kisi neta ka shors hai , to aam admi ka kya hoga in yojna bnanese , aaj hum log dekh rhe hai ki jis ko khane ki jarurat hai us ko khana nhi milta hai ,isi prkar hum yojna to banate hai un logo ko jo shkcham nahi hai ,jin ke pas rojgar nahi hai ,pesa nahi hai ,
सर क्या हितग्राहियों के लिए मार्जिन मनी की व्यवस्था सरकार की और से की जाएगी।
और क्या सभी आवेदकों को योजना का लाभ मिल पायेगा।
और यदि 1माह की अवधि में प्रकरण का निराकरण नहीं हुवा तो आवेदक को क्या करना होगा।
क्योकि अभी तक गमने देखा हैं की महीनो चककर लगाने के बाद भी हम्हे कुछ नहीं मिलता।
और तो और ऑफिस में जो ऑफिसर बैठे होते हैं उनसे जानकारी मांगने पर सलाह की जगह एसी जटिल प्रकिरिया बताते ह की लोग मोटीवेट न होकर demotivate होते ह
वे खुद ही ये सलाह भी देते ह लोन वोन के चक्कर में न पड़ो तो जायदा आच्छा हैं।
i just want to take lone ples help me
प्लीज सर मे ईसयोजना का लाभ लेना चाहता हू!
धंयवाद!!!
मे इस योजना का लाभ लेना चाहता हूँ
ईस योजना का लाभ मुझे अभी तक नहीं मिला मैने शिकायत भी की शिकायत नम्बर 1682842 है
सर जी इस योजना में ओबीसी के लिए उम्र और शिछा कितनी होनी चाहिये ।