बड़वानी, 01 जूनः हरसुख दिगम्बर जैन हायर सेकेण्डरी स्कूल बड़वानी में पढ़ने वाले जुड़वा भाई बालकृष्ण एवं बलराम कुशवाह ने हायर सेकेण्डरी परीक्षा में क्रमशः 91.2 व 86.6 प्रतिशत अंक लाकर जिले को गौरान्वित किया है।

 

वहीं नीमच ज़िले के छोटे से कस्बे जावद के खेतीहर मजदूर परिवार के बेटे गोपाल ने मा.शि मण्डल की 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में गणित संकाय में 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश के प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान हांसिल कर जिले को गोरान्वित किया है।
दिन-रात कड़ी मेहनत कर जावद व नीमच ज़िले का नाम प्रदेश में चमकाने वाले गोपाल धाकड़ के पिता नंदलाल धाकड़ एवं मॉ शान्तिबाई धाकड़ खेतीहर मजदूर है। वे विरासत में मिली पॉच-सात बीघा जमीन पर खेती कर अपने घर परिवार का गुजर बसर करते है। मा.शि.मण्डल ने जब 12वीं बोर्ड का 28 मई को रिजल्ट घोषित किया उस समय दोनों खेत पर काम कर रहे थे और गोपाल कनेरा (राजस्थान) में अपने मामा के यहां था ,खेत मीडियॉ कर्मियों से उन्हें पता चला कि उनका बेटा पूरे प्रदेश में अव्वल आया है, तो खुशी के मारे उनकी ऑखों से आंसू छलक पड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here