भोपाल, मार्च  2013/ आगामी वित्त वर्ष के लिए हाल में पेश किये गये बजट में संशोधन किया गया है। वित्त मंत्री राघवजी ने सदन में संशोधन की जानकारी देते हुए कहा कि अब कुल विनियोग की राशि 102447 करोड़ के स्थान पर 102462 करोड़ रुपए पढ़ी जाए। इसी तरह बजट में वेतन एवं पेंशन पर अनुमानित व्यय का आंकड़ा भी बदल गया है। बजट भाषण में इस मद में वित्तमंत्री ने 28 हजार492 करोड़ रूपये का खर्च बताया था, लेकिन यह 28 हजार 488 करोड़ रूपये होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here