भोपाल, मार्च  2013/ रसोई गैस के दामों को लेकर केन्द्र पर बरसने वाली प्रदेश सरकार ने बीते एक साल में इससे 50 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाए हैं। रसोई गैस पर लगने वाले वैट और प्रवेश कर से खजाने को यह आय हुई है। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने हाल में पेश बजट में रसोई गैस पर प्रवेश कर 6.67 फीसदी से घटाकर दो प्रतिशत कर दिया है। इससे खजाने को 80 करोड़ रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है।

डॉ.प्रभुराम चौधरी के सवाल के लिखित जवाब में वित्त मंत्री राघवजी ने बताया कि प्रदेश में अभी तक घरेलू उपयोग की रसोई गैस पर 5 प्रतिशत वैट और 6.47 प्रतिशत प्रवेश कर लिया जा रहा था। इसी तरह वाणिज्यिक उपयोग की गैस पर 13 प्रतिशत वैट और दो फीसदी प्रवेश कर लेने का प्रावधान। अकेले वेट से सरकार के खजाने में 2012-13 में 5069.83 लाख रुपए आए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here