भोपाल, फरवरी 2013/ प्रदेश भर में निर्माण कार्यों को लेकर भूमि के मालिकाना हक हो लेकर उठने वाले विवादों को दूर करने के लिए राजस्व महकमा जांच कराएगा। इसकी रिपोर्ट सदन के मानसून सत्र के पहले दिन पटल पर रखी जाएग। राजस्व मंत्री करणसिंह वर्मा ने यह ऐलान विधानसभा अध्यक्ष ईश्वरदाय रोहाणी के हस्तक्षेप के बाद किया।
राजस्व और वनभूमि के विवाद में पंचायत भवन अटके का मुद्दा प्रश्नकाल में राकेश शुक्ला ने उठाया। इस मुद्दे पर अन्य सदस्यों ने भी कहा कि भूमि के मालिकाना हक को लेकर कई जगहों पर विवाद की स्थिति है। मंत्री ने भी माना कि इस तरह का विवाद कई और जगहों पर भी है। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि इसकी पूरे प्रदेश में जांच होनी चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष ने मंत्री से कहा कि अगले सत्र के पहले जांच कराकर रिपोर्ट सदन में टेबिल करें।