भोपाल, फरवरी 2013/ एनडीए के संयोजन और जदयू सांसद शरद यादव ने कहा कि प्रेस कौसिंल के अध्‍यक्ष मार्कंडेय काटजू को तो बोलने की बीमारी हो गई है। वे उन मुद्दों पर भी बोलते रहते हैं जिनसे उनका सीधा कोई लेना देना नहीं है। 

यहां मीडिया से बात करते हुए यादव ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने पर आज तक कोई बात नहीं हुई है। एनडीए में यह मुद्दा विचार के लिए भी कभी नहीं आया। यह सिर्फ मीडिया का खेल है। श्री यादव से जब कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी और नरेन्द्र मोदी की तुलना को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह मेरा काम नहीं है। इन दिनों इस तरह के मुद्दों पर सिर्फ गपबाजी चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here