गुना: कई दिनों से बाबा रामदेव के पीछे पड़े कांग्रेस महासचिव दिग्विजयसिंह ने एक बार फिर बाबा पर हमला बोला है। दिग्विजय ने बाबा से पूछा है कि सीहोर जिले में उन्होंने 100 एकड़ जमीन कितने में खरीदी और रजिस्ट्री कितने की कराई। दिग्विजय का कहना है कि बाबा यदि सच सच बता दें तो उनका ढोंग पूरी दुनिया के सामने आ जाएगा।
लंबे समय बाद अपने गृह नगर राघोगढ़ आए दिग्विजय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बाबा के काले कारनामे वे पहले भी बता चुके हैं और मेरा पक्का मानना है कि बाबा कालेधन की बात उठाकर केवल ढकोसला कर रहे हैं। वे खुद कर चोरी और किसानों की जमीन पर अवैध कब्जे जैसे मामले में उलझे हैं।