भोपाल: प्रदेश में शासकीय विभागों में 43 हजार पदों पर नि:शक्तजनों की भरती के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। सामाजिक न्याय विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि निशक्तजन के लिए भव्य सांस्कृतिक संध्या का राज्य स्तर पर आयोजन किया जाये। उन्होंने मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना, जनश्री, आम आदमी योजना के प्रसार के लिए स्कूल स्तर पर शिविरों का आयोजन कर छात्रवृत्ति के पात्र हितग्राहियों के चयन के निर्देश दिये। छात्रवृत्ति के  लिए दो संतानों के बंधन को खत्म किया जाए।

श्री चौहान ने अन्त्योदय मेलों की आयोजन अवधि को बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि मई और जून में भी ये मेले हो सकते हैं। बारिश में इनका आयोजन न हो। हितग्राही को आकस्मिक सहायता तत्काल मिले और सोशल ऑडिट के दौरान इसका सत्यापन कराया जाए। वरिष्ठ नागरिक आयोग शीघ्र गठित हो। वरिष्ठजन का तीर्थयात्रा कार्यक्रम जल्दी शुरू करें और जरूरत पड़ने पर ज्यादा लोगों को इसमें शामिल करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here