भोपाल, फरवरी 2013/ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने निर्देश दिये हैं कि उद्योग स्थापना के लिये निवेशकों को औद्योगिक नीति के अनुसार निर्धारित समय-सीमा में सुविधायें उपलब्ध करायी जायं। प्रदेश में उद्योगों की स्थापना की गति ऐसी हो जिससे कम से कम एक लाख युवक प्रति वर्ष रोजगार प्राप्त कर सकें।
श्री चौहान ने मंत्रालय में उद्योगपतियों से भेंट की। इस दौरान मेसर्स एम.पी. विनियर्स प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमेन के.के. केला ने बताया कि वे बैतूल में स्थित वर्तमान इकाई के साथ-साथ फ्लशडोर्स डेकोरेटिव प्लायवुड बनाने की इकाई स्थापित करना चाहते हैं। मेसर्स आर.सी. फर्टीलाइजर के प्रबंध संचालक वी.जे. रामसिंघानी ने बताया कि कंपनी के उत्पाद के लिए कच्चे माल, रॉक फास्फेट की उपलब्धता झाबुआ जिले में है। इसकी खदान के लिए उन्होंने आवेदन किया है। अनुमति मिलने पर वर्ष के अंत तक इकाई में उत्पादन शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री से जॉनडियर कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट (निगम मामले) मुकुल वार्ष्णेय और महाप्रबंधक विपणन राकेश स्वामी ने भेंट की।