भोपाल, जनवरी 2013/ नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री बाबूलाल गौर ने कहा है कि प्रदेश में विभिन्न आवासीय योजनाओं के जरिये निर्धन वर्ग के व्यक्तियों को स्वयं का आवास दिलाया जायेगा। इसके लिए उन्होंने नगरीय निकायों से प्रभावी योजना बनाने के लिए कहा। श्री गौर होशंगाबाद में एकीकृत आवास एवं गंदी बस्ती योजना अंतर्गत नवनिर्मित आवासों के लोकार्पण के बाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर वन मंत्री सरताज सिंह, सांसद उदय प्रताप सिंह उपस्थित थे।

श्री गौर ने नगरीय निकायों से कहा कि वे अपनी बजट क्षमता के अनुसार योजना तैयार कर उसे समय-सीमा में पूरा करने का प्रयास करें। उन्‍होंने होशंगाबाद नगर के विकास के लिए 50 लाख रुपये दिये जाने की घोषणा की। नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया ने बताया कि इस योजना में 250 आवास बनकर तैयार हो गये हैं। शेष आवास को शीघ्र पूरा कर हितग्राहियों को सौंपा जायेगा। इस अवसर पर बीज विकास निगम अध्यक्ष मधुकर हर्णे, विधायक विजयपाल सिंह, इलेक्ट्रानिक्स विकास निगम के अध्यक्ष प्रेमशंकर वर्मा भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here