भाजपा ने लगातार चौथी बार दिया पिछडे वर्ग का मुख्यमंत्री
भोपाल/ मध्यप्रदेश सरकार के निवर्तमान उच्च शिक्षा मंत्री एवं उज्जैन दक्षिण सीट से विधायक डॉ. मोहन यादव मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे। सोमवार की शाम 4 बजे प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में श्री यादव को विधायक दल का नेता चुना गया। उनके नाम का प्रस्ताव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रखा। पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं दिमनी से विधायक नरेन्द्र सिंह तोमर ने प्रस्ताव का अनुमोदन किया। वहीं रहली से विधायक एवं मंत्री गोपाल भार्गव और सांवेर से विधायक मंत्री तुलसी सिलावट ने प्रस्ताव का समर्थन किया। इस तरह सर्वसहमति से श्री यादव को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया।
छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाकर चौंकाने वाली भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश में श्री यादव को मुख्यमंत्री बनाने का फैसले कर सभी राजनीतिक विश्लेषकों को अचंभे में डाल दिया। पिछले कई दिनों से नए मुख्यमंत्री के लिए कई नाम चल रहे थे लेकिन उनमें से किसी को भी मौका नहीं देते हुए पार्टी नेतृत्व ने सर्वथा नए नाम पर अपनी मुहर लगाई। श्री यादव के नाम की घोषणा के साथ ही मंत्री राजेन्द्र शुक्ल व जगदीश देवड़ा को उप मुख्यमंत्री बनाया जा रहा है। इसी तरह वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर का नाम विधानसभा अध्यक्ष के लिए प्रस्तावित किया गया है।
विधायक दल की बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय पर्यवेक्षक हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के. लक्ष्मण व पार्टी की राष्ट्रीय सचिव सुश्री आशा लाकड़ा, वरिष्ठ नेता व विधायक नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा मंच पर उपस्थित रहे।
यादव बोले जय महाकाल
केन्द्रीय पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में भाजपा विधायक दल का नेता घोषित होते ही मोहन यादव ने जय महाकाल बोलते हुए कहा कि सब महाकाल की कृपा से हुआ है। घोषणा के बाद उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माला पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इस दौरान श्री यादव ने मुख्यमंत्री श्री चौहान के पैर छु़ए, श्री चौहान ने उनके सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया।
खुद यादव को नहीं पता था
भाजपा विधायक दल की बैठक में शामिल होने पहुंचे मोहन यादव को पहले से इस बात की जानकारी नहीं थी कि उनका नाम विधायक दल के नेता के लिए रखा जाएगा। प्रदेश के मंत्री के नाते वे पहली पंक्ति में बैठे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रस्ताव, श्री तोमर के अनुमोदन और दो मंत्रियों के समर्थन के बाद जैसे ही उन्हें विधायक दल का नेता चुने जाने की घोषणा हुई। श्री यादव ने खड़े होकर सभी का अभिवादन किया।
ऐसा भाजपा में ही हो सकता है : यादव
भाजपा विधायक दल के नव निर्वाचित नेता मोहन यादव ने उपस्थित विधायकों को संबोधित करते हुए पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं तथा विधायकों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आपने मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को जो जिम्मेदारी दी है, मैं उसके लायक नहीं हूं। लेकिन आप सभी के प्रेम और आशीर्वाद से उस जिम्मेदारी को पूरा करने का प्रयास करूंगा। संगठन ने मेरे जैसे छोटे कार्यकर्ता को आगे बढ़ाते हुए जो जिम्मेदारी दी है ऐसा केवल भाजपा में ही हो सकता है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार प्रकट करता हूं। मेरा पूरा प्रयास होगा कि पार्टी नेतृत्व की अपेक्षाओं पर खरा उतर सकूं। विकास का जो कारवां शिवराज सिंह चौहान ने बनाया है मैं उसे आगे बढ़ाने का काम करूंगा।