भोपाल। विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्‍प पत्र में नारी सशक्तिकरण, किसान समृद्धि, जनजातियों के कल्याण, युवाओं के लिए शिक्षा एवं रोजगार, स्वास्थ्य, औद्योगिक विकास एवं प्रगतिशील अर्थ व्यवस्था, सुशासन एवं कानून व्यवस्था, सांस्कृतिक धरोहरों एवं पर्यटन विकास के साथ-साथ मप्र की सुदृढ आधारभूत संरचना विकसित करने की गारंटी दी है।
शनिवार को भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा एवं केन्द्रीय मंत्रियों व प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति में संकल्प पत्र का विमोचन किया। नड्डा ने इस अवसर पर कहा कि भाजपा एक मात्र ऐसी पार्टी है, जिसके लिए घोषणा पत्र कोई औपचारिकता नहीं बल्कि विजन डॉक्यूमेंट है। हमने संकल्‍प पत्र को अपने रोडमैप का जरिया बनाया और इसे जमीन पर उतारने का काम भी किया। भाजपा अध्‍यक्ष ने 2003 तक की मध्‍यप्रदेश की स्थिति और उसके बाद राज्‍य के आर्थिक, सामाजिक, औद्योगिक एवं अधोसंरचनागत विकास का तुलनात्मक ब्‍योरा भी प्रस्‍तुत किया।
अक्षरश: धरातल पर उतरेंगी मोदी जी की गारंटी: शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की गारंटियां हैं, इन्‍हें अक्षरश: जमीन पर उतारा जाएगा। विगत वर्षों में भाजपा ने जो कहा, उसे पूरा करने का हरसंभव प्रयास किया। नरक चतुर्दशी के दिन संकल्प पत्र जारी किए जाने को लेकर कांग्रेस के तंज पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को हमारी संस्कृति और इतिहास की जानकारी होती तो वह ऐसा नहीं कहती। केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र मप्र को देश का सर्वोच्च राज्य बनाने का रोडमैप बनेगा। मंच पर केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, ज्योतिरादित्य सिंधिया, फग्गन सिंह कुलस्ते एवं भाजपा की प्रदेश महामंत्री एवं राज्यसभा सदस्य कविता पाटीदार भी उपस्थित रहीं।
बॉक्स
भाजपा के प्रमुख चुनावी संकल्प
– किसानों से गेहूं 2700 रुपये और धान 3100 रुपये प्रति क्विंटल में खरीदेगी सरकार।
– गरीबों को मिलता रहेगा मुफ्त राशन, साथ ही रियायती दर पर दाल, सरसों का तेल और चीनी भी।
– लाड़ली बहना योजना की हितग्राहियों को मिलेंगे पक्के मकान।
– प्रत्येक परिवार में एक व्यक्ति को रोजगार या स्वरोजगार की व्यवस्था।
– गरीब परिवार के सभी छात्रों को 12वीं तक मुफ्त शिक्षा।
– कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से लखपति बनेंगी प्रदेश की 15 लाख ग्रामीण महिलाएं।
– लाड़ली लक्ष्मी योजना में अब मिलेगी कुल 2 लाख रुपये राशि।
– गरीब परिवार की बेटियों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा।
– उज्जवला हितग्राही और लाडली बहनों को 450 रुपये में गैस सिलेण्डर।
– किसान सम्मान निधि और किसान कल्याण योजना के तहत हर साल 12 हजार रुपये।
– तेंदुपत्ता संग्राहकों को देंगे 4000 रुपये प्रति बोरा का लाभ।
– आईआईटी की तर्ज पर मप्र के प्रत्येक संभाग में स्थापित होगा मप्र इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी।
– आस्था के केन्द्र 13 स्थलों पर स्थापित होंगे सांस्कृतिक लोक।
– मप्र में कोई नहीं रहेगा बेघर, प्रधानमंत्री आवास के साथ मुख्यमंत्री आवास भी बनेंगे।
– जनजातीय समाज के सशक्तिकरण के लिए 3 लाख करोड़ का प्रावधान।
– प्रत्येक अजा ब्लॉक में एकलव्य विद्यालय एवं अजजा बहुल पांच जिलों में खुलेंगे चिकित्सा महाविद्यालय।
– शासकीय विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन के साथ मिलेगा पौष्टिक नाश्ता
– 6 एक्सप्रेस-वे बनेंगे। इनमें विंध्य एक्सप्रेस-वे, नर्मदा पथ, अटल प्रगति पथ, मालवा-निमाड पथ, बुंदेलखंड पथ एवं मध्य भारत विकास पथ शामिल।
– मप्र के 80 रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण के साथ वंदेभारत, वंदेभारत स्लीपर ट्रेन और रीवा, सिंगरौली और शहडोल में हवाई अड्डे बनेंगे।
– 20 हजार करोड़ के निवेश से स्वास्थ्य व्यवस्था हाईटेक बनेगी। अस्पतालों और आईसीयू में दो गुने होंगे बिस्तर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here