भोपाल। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर के बेटे के एक कूटरचित वीडियो को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि कांग्रेस हमेशा विरोधाभासी और तथ्य से अलग आरोप लगाकर विकास की चर्चा से दूर भागना चाहती है। मतदान का समय निकट आ रहा और कांग्रेस को हार का आभास हो गया है, इसलिए वह लगातार मनगढ़ंत और तथ्यहीन आरोप लगाकर लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है।
प्रदेश मीडिया सेंटर में पत्रकार-वार्ता में श्री पटेल ने कहा कि कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने नैतिक रूप से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है। जब वह यह कहती हैं कि वे किसी वीडियो की वह पुष्टि नहीं करतीं तो उसके बाद लगातार अनर्गल आरोप क्यों लगाए जा रहे हैं। कांग्रेस हल्के स्तर की राजनीति पर आ गई है, जो उसका इतिहास रहा है। भाजपा को जिस प्रकार से जन समर्थन मिल रहा है, उससे कांग्रेस को चुनाव में बुरी तरह हारने का डर सताने लगा है। इसलिए वह जनता को एक फर्जी वीडियो दिखा रही है और खुद ही यह भी कह रही कि हम इसकी पुष्टि नहीं करते।
श्री पटेल ने कहा कि नरेंद्र सिंह तोमर चार दशक से साफ-सुथरी राजनीति के लिए देश भर में सम्मान के साथ जाने जाते हैं। उनके बेटे को ढाल बनाकर कांग्रेस अब ओछी राजनीति करना चाहती है। इस मामले में नरेंद्र सिंह तोमर ने खुद शिकायत कर जांच की मांग की है और प्रशासन से आग्रह किया है कि जब तक सत्यता सामने नहीं आ जाती तब तक इस वीडियो को डिलीट किया जाए। मैं और हमारी पार्टी भाजपा कांग्रेस की इस ओछी हरकत की घोर निंदा करते हैं।
पुष्टि के बिना कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग
उल्‍लेखनीय है कि केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के पुत्र देवेन्द्र के एक कथित वीडियो को वायरल कर कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग और प्रधानमंत्री से कार्रवाई की मांग की है। हालांकि कांग्रेस इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि से खुद ही बचती नजर आई। सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने इस मामले की सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश से न्यायिक जांच कराने एवं कार्रवाई की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here