भोपाल, दिसंबर 2012/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मध्यप्रदेश लघु उद्योग निगम द्वारा वर्ष 2010-11 के लाभांश 2 करोड़ 20 लाख 12 हजार 651 रुपये का चेक आज यहाँ भेंट किया गया। इस अवसर पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष श्री अखंड प्रताप सिंह, मुख्य सचिव श्री आर. परशुराम, अपर मुख्य सचिव श्री पी.के. दाश और निगम के प्रबंध संचालक श्री आर.के. चतुर्वेदी उपस्थित थे।
मध्यप्रदेश लघु उद्योग निगम के मुख्य महाप्रबंधक वित्त एवं लेखा पीयूष माथुर ने बताया कि लघु उद्योग निगम वर्ष 2003-04 से निरंतर लाभ में है। राज्य शासन को वर्ष 2009-10 तक लाभांश के रूप में कुल 11 करोड़ 4 लाख 76 हजार रुपये का भुगतान किया गया है।
उन्होंने बताया कि निगम द्वारा इस वर्ष 11 करोड़ 62 लाख 23 हजार 78 रुपये का लाभ अर्जित किया गया है। इस राशि का 20 प्रतिशत कुल 2 करोड़ 32 लाख 44 हजार 616 रुपये राज्य और केन्द्र शासन को दिया जा रहा है। केन्द्र शासन के लाभांश 12 लाख 31 हजार 965 रुपये का भुगतान विकास आयुक्त हाथकरघा को दे दिया गया है।