ग्‍वालियर, नवंबर 2012/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद जयभान सिंह पवैया के पुत्र के असामयिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। शनिवार को यह दुखद सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री ग्वालियर पहुँचे। उन्होंने वहाँ श्री पवैया के निवास पर पहुँचकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और शोक संतप्त परिवार को ढाँढस बँधाया।

ग्वालियर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, चिकित्सा शिक्षा मंत्री अनूप मिश्रा, उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर, राज्य सभा सांसद प्रभात झा, सांसद श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया और सांसद अशोक अर्गल, राज्यसभा सांसद कप्तान सिंह सोलंकी, निर्धन वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष बालेन्दु शुक्ल,  अरविंद मेनन, पूर्व मंत्री ध्यानेन्द्र सिंह, विधायक गोविंद सिंह, स्थानीय जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक भी शोक संवेदना व्यक्त करने पहुँचे।

श्री पवैया के 25 वर्षीय पुत्र चित्रादित्य सिंह उर्फ मनु का बिजली का करंट लगने से निधन हो गया। अपरान्ह में लक्ष्मीगंज स्थित मुक्ति धाम में स्वर्गीय चित्रादित्य का अंतिम संस्कार हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here