भोपाल, नवंबर 2012/ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने आज यहाँ शिवसेना कार्यालय पहुँचकर स्वर्गीय बाल ठाकरे के अस्थि-कलश पर पुष्प-माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

श्री चौहान ने कहा कि स्वर्गीय ठाकरे राष्ट्रवादी चिंतक और भारतीय राजनीति के अप्रतिम योद्धा थे। वे व्यक्ति नहीं बल्कि एक संस्था थे। वो जो ठीक समझते थे, कहते थे और करते थे। उन्होंने जिन विचारों को सही समझा उनके लिये पूरी दृढ़ता से जीवनभर काम किया। उनके जैसे नेता सदियों में कभी-कभार ही जन्म लेते हैं। वे विचार की दृष्टि से हमेशा हमारे साथ रहेंगे और मार्गदर्शन करते रहेंगे।

मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश की ओर से स्वर्गीय बाल ठाकरे को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे तथा उनके परिवार को यह गहन दुख सहन करने की क्षमता दें। इस अवसर पर विधायक विश्वास सारंग, शिवसेना के राज्य प्रमुख रामेश्वर महावर सहित शिवसेना के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here