ओम वर्मा
एफ़एटीएफ़ की काली सूची में आने के डर से पाक ने पहली बार स्वीकारा कि दाऊद कराची में है। बाद में बयान से पलटा।
प्रकरण है दाऊद का, साँप छछूँदर घात।
पालें या फिर दें सज़ा, समझ न आती बात॥
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में सोनिया गांधी का इस्तीफ़ा। पुनः छह माह के लिए अंतरिम अध्यक्ष बनाया।
बनी रहेंगी सोनिया, फिर दल की अध्यक्ष।
वही एक परिवार है, राजनीति में दक्ष॥
चीन-पाक आर्थिक गलियारे की आड़ में कर रहे जैविक हथियार तैयार।
मानवता पर दाग है, चीन-पाक गठजोड़।
शीघ्र निकलना चाहिए, इसका कोई तोड़॥
आसाराम को जेल पहुँचाने वाले पुलिस अधिकारी ने उनके सलाखों के पीछे पहुँचने की कहानी पर पुस्तक लिखी।
प्रवचन से जितना हुआ, कल बापू का नाम।
पुस्तक से होंगे अधिक, चर्चित आसाराम॥
सोनिया को पत्र लिखने वाले 23 नेताओं की शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में आलोचना की गई।
कल तक जिनको सोनिया, लगती थी नादान।
सत्ता का गठजोड़ अब, कहता उन्हें महान॥