भोपाल, नवंबर 2012/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मांग की है कि संसद पर हमले के दोषी आतंकवादी अफजल गुरू को भी शीघ्र मृत्यु दंड दिया जाय। उन्होंने आतंकवादी अफजल आमिर कसाब को फाँसी दिये जाने को बिल्कुल सही कदम बताया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुम्बई पर हमला देश पर हमला था। इसमें सैकड़ों जाने गयीं और अनेक सुरक्षाकर्मी कर्त्तव्य की बलिवेदी पर शहीद हो गये। उन्होंने कहा कि कसाब की ही तरह हर एक आतंकवादी को सजा मिलना चाहिये।