भोपाल, नवंबर 2012/ मध्यप्रदेश की पूर्व, मध्य और पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के अक्टूबर माह के अंत तक प्रदेश में कृषकों को सिंचाई पम्प और थ्रेशर कार्य के लिये 2 लाख 94 हजार 779 अस्थाई कनेक्शन प्रदान किए गए। इससे तीनों विद्युत वितरण कंपनियों को 154 करोड़ 22 लाख 37 हजार रुपए की राजस्व की प्राप्ति हुई।

मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के क्षेत्र में चालू वित्तीय वर्ष के अक्टूबर माह के अंत तक कृषकों को एक लाख 16 हजार 794 अस्थाई बिजली कनेक्शन दिये गये। इसमें सिंचाई पम्प के लिये 97 हजार 936 अस्थाई कनेक्शन और थ्रेशर कार्य के लिये 18 हजार 858 कनेक्शन दिए गए। कंपनी को अस्थाई बिजली कनेक्शन देने से 34 करोड़ 70 लाख 96 हजार के राजस्व की प्राप्ति हुई।

मध्य क्षेत्र कंपनी के क्षेत्र में इस दौरान कृषकों को 20 हजार 443 अस्थाई बिजली कनेक्शन प्रदान किए गए। जिसमें सिंचाई पम्प के लिए 19 हजार 783 अस्थाई कनेक्शन और थ्रेशर कार्य के लिये 660 कनेक्शन दिए गए। कंपनी को अस्थाई कनेक्शन देने पर 11 करोड़ 88 लाख 2 हजार के राजस्व की प्राप्ति हुई।

पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के क्षेत्र में कृषकों को एक लाख 57 हजार 542 अस्थाई बिजली कनेक्शन दिए गए। इसमें से सिंचाई पम्प के लिए एक लाख 55 हजार 481 और थ्रेशर कार्य के लिये 2,061 कनेक्शन दिए गए। कंपनी को अस्थाई बिजली कनेक्शन देने पर 107 करोड़ 63 लाख 39 हजार रुपए की राजस्व प्राप्ति हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here