एकता शर्मा
फ़िल्मी दुनिया के ख़राब वक़्त में एक और बुरी खबर आई कि संजय दत्त को लंग कैंसर है। दत्त परिवार में ‘कैंसर’ शब्द नया नहीं है। संजय की माँ नर्गिस दत्त और उनकी पहली पत्नी ऋचा दत्त की मौत भी कैंसर से हुई थी। किसी को यकीन नहीं हो रहा, कि संजय कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से पीड़ित हैं। संजय अब न्यूयॉर्क के उसी मेमोरियल स्लोन कैटरिंग कैंसर सेंटर में इलाज कराएंगे, जहां उनकी मां नर्गिस दत्त और पत्नी ऋचा शर्मा दत्त का इलाज हुआ था।
कहा जा रहा है कि संजय ने अपनी जिंदगी में जिसे भी ज्यादा प्यार किया, उसे कैंसर ने छीन लिया। 29 जुलाई 1959 को जन्मे संजय ने बॉलीवुड में अच्छा नाम कमाया। हालांकि, उनका विवादों के साथ भी नाम जुड़ता रहा, पर उनकी लोकप्रियता में कमी नहीं आई। अपनी मां और पहली पत्नी की कैंसर से मौत से दुखी संजय दत्त को पहले ट्रेजडी ब्वॉय कहा जाता रहा। अब कैंसर होने की बात सामने आने के बाद एक बार फिर उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
परिवार में कैंसर से दो बार झटका खाने के बाद 61 साल की उम्र में वे खुद इस घातक बीमारी का शिकार हो गए। उन्होंने जिंदगी में कई तूफानों का सामना किया। दुनिया के जिस श्रेष्ठ कैंसर हॉस्पिटल में उनका इलाज होने वाला है, वहां मनीषा कोईराला, सोनाली बेंद्रे और युवराज सिंह इलाज करवाकर कैंसर मुक्त हुए।
39 साल पहले संजय की मां नरगिस दत्त की भी इसी बीमारी से मौत हुई थी। उस वक्त तो जैसे सुनील दत्त की दुनिया ही उजड़ गई, जब उन्हें पता चला कि नरगिस को कैंसर है। वे नरगिस को इलाज के लिए विदेश ले गए। नरगिस की कीमोथेरेपी चल रही थी, दर्द ऐसा होता कि नरगिस तड़प उठती थीं। नरगिस की तड़प, उनका दुख और दर्द सुनील दत्त से झेला नहीं जाता था। डॉक्टरों ने सुनील दत्त को सलाह दी, कि वे नरगिस का लाइफ सपोर्ट सिस्टम हटा दें ताकि, वो चैन से मर सकें। पर सुनील दत्त को उम्मीद थी कि नरगिस ठीक हो जाएंगी। हालांकि कुछ दिनों के बाद ही नरगिस की मौत हो गई।
नरगिस अपने बेटे संजय की पहली फिल्म ‘रॉकी’ भी नहीं देख पाईं थी। जब फिल्म रिलीज हुई तो थिएटर में संजय और सुनील दत्त के बीच की एक सीट नरगिस के लिए खाली रखी गई। 1987 में संजय दत्त की शादी फिल्म एक्ट्रेस ऋचा शर्मा के साथ हुई थी। ऋचा ने संजय के लिए अपना फिल्मी कॅरियर छोड़ दिया था। लेकिन दोनों की लव स्टोरी में उस वक्त ब्रेक लग गया जब ऋचा को ब्रेन ट्यूमर हुआ। ऋचा अपना इलाज कराने अमेरिका चली गईं। आठ साल तक बीमारी झेलने के बाद 1996 में ऋचा का ब्रेन ट्यूमर से निधन हो गया। संजय दत्त और ऋचा की एक बेटी त्रिशला है।
बॉलीवुड और कैंसर का गहरा नाता
एक्टर राजेश खन्ना भी कैंसर की चपेट में आ गए थे। काफी बीमार रहने के बाद 18 जुलाई, 2012 को उन्होंने अपने बंगले आशीर्वाद में आखिरी सांस ली थी। वह 69 साल के थे। विनोद खन्ना ने भी कैंसर की वजह से 2017 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। उन्हें गॉल ब्लैडर कैंसर था। फिरोज खान को भी लंग कैंसर था और 27 अप्रैल,2009 को 69 साल की उम्र में बेंगलुरु स्थित उनके फार्महाउस पर उनकी मौत हो गई थी।
डिंपल कपाडिया की छोटी बहन सिंपल को भी कैंसर था। तीन साल तक लड़ने के बाद उन्होंने 10 नवंबर 2009 को 51 साल की उम्र में अंधेरी, मुंबई के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। हाल ही मैं एक्टर इरफ़ान खान और ऋषि कपूर की भी इसी बीमारी से मौत हुई। लेकिन लीसा रे, सलीना जेटली, मनीषा कोइराला और क्रिकेटर युवराज सिंह ने कैंसर को मात भी दी है। उम्मीद की जाना चाहिए कि बहुत जल्द संजय दत्त भी कैंसर को मात देकर परदे पर लौटेंगे।