ओम वर्मा

प्रधानमंत्री मोदी की मुँहबोली बहन ने पाकिस्तान से भेजी राखी।      

भाई दागें गोलियाँ, बहन भेजती प्यार।
बीच ख़िज़ां में चल पड़े, जैसे मंद बहार॥

प्रियंका वाड्रा ने कहा- राम सबमें हैं, राम सबके हैं। उन्होंने रामलला मंदिर निर्माण को राष्ट्रीय एकता, भाईचारे और संस्कृति का अवसर बताया। 

हुई प्रियंका राममय, चाहे कर दी  देर।
खड़ी सामने भाजपा, यही वक्त की टेर॥ 

राममंदिर का शिलान्यास व भूमिपूजन संपन्न। 

हुए दंडवत जब नमो, हुआ मुझे आभास।
गया शरण में देश खुद, रामलला के पास॥  

बेरुत में धमाके में 100 से ज़्यादा मौत, तीन लाख लोग बेघर, 22.5 हज़ार करोड़ का नुकसान।

या तो विस्फोटक रखें, या फिर रखें विचार।
दोनों में से इक चुनें, हिंसा या फिर प्यार॥

रक्षा मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर दस्तावेज़ लगाया जिसके अनुसार चीनी सेना भारतीय इलाके में 5 मई से घुसी है। बाद में हटा लिया।

है यह नाज़ुक मामला, यहाँ करें ना चूक।
जो भी हो कह डालिए बात यहाँ दो टूक॥

CUET-UG 2025: आधार मिलान में गड़बड़ी, सिलेबस से भटकाव और शिफ्ट आधारित असमानता से छात्र चिंतित
Operation Sindoor : शशि थरूर की अगुवाई से कांग्रेस हैरान, भाजपा ने घेरा
Operation Sindoor :
Ceasefire : ट्रंप की धमकी और भारत की दिशा व दुविधा
मेष

वृष

मिथुन

कर्क

कन्या

तुला

वृश्चिक

धनु

मकर

कुम्भ