भोपाल, नवंबर 2012/ ग्रामीण अंचलों में चल रहे विकास कार्यों के बेहतर अमल और निगरानी के मक़सद से अब जिला पंचायत उपाध्यक्षों को भी माह में 15 दिवस के लिये वाहन सुविधा उपलब्ध होगी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव ने बताया कि इस फैसले से अब जिला पंचायत के उपाध्यक्ष भी मैदानी भ्रमण कर विकास कार्यों का जायजा ले सकेंगे। वे ग्रामीण अंचलों में ग्रामवासियों से रू-ब-रू हो, उनकी जरूरतों और दिक्कतों का पता लगाकर आवश्यकतानुसार ग्राम विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की पहल कर सकेंगे।

पंचायत मंत्री ने ग्रामीण जन-प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि वे निरंतर अपने-अपने क्षेत्रों में चल रहे ग्रामीण विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी लें। यदि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या गड़बड़ी सामने आये तो उस बारे में भी सही तथ्यों की जानकारी विभागीय स्तर पर भेजे, ताकि दोषी लोगों के विरुद्ध समय पर कार्यवाही हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here