हास-परिहास: पिछले सप्ताह की ख़बरों पर चुटकी

ओम वर्मा

भाजपा के निशाने पर अब राजस्‍थान।

पहले कर्णाटक लिया, छीना मध्यप्रदेश।
निकल पड़ी है भाजपा, क्रय करने मरुदेश॥

दिग्विजयसिंह ने कहा- “राहुल संभालेंं पार्टी का नेतृत्व।“

नहीं मिल सका आज तक, बाहर कोई वीर।
खोज रहे ‘परिवार’ में, सब दल की तक़दीर॥

अमिताभ बच्चन कोरोना पॉज़िटिव हुए। नानावती अस्पताल में भर्ती। 

हर संकट के दौर में, गई निखरती आभ।
जो पंगा ले मौत से, बनता वह अमिताभ॥  

सशस्त्र बालों को दिया 300 करोड़ तक की ख़रीद का विशेषाधिकार।

सेना हो सज्जित सदा, मिलें सभी अधिकार।
पड़ी ज़रूरत कर सकें, रिपुओं का संहार॥

“असली अयोध्या नेपाल में।“– नेपाली पीएम केपी शर्मा ओली का दावा। 

सुन लो केपी शाब जी, सबके हैं श्रीराम।
भारत में ही है मगर, सही अयोध्याधाम॥

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here