कोरोना के दोहे

प्रवीण नाहटा 

मुल्ला पंडित पादरी

सभी कह रहे आज

घर मे रह कर कीजिये

पूजा और नमाज

 

रखिये निश्चित दूरियां

मास्क लगा कर आप

क्या कर लेगा आपका

कोरोना का बाप

 

अपनी जांच कराइये

तुरंत करें उपचार

अगर हो रहा आपको

खांसी छींक बुखार

 

उनको पहले पकड़ कर

दंड दीजिये सख्त

पत्थर जो भी फेंकते

तब्लीगी या भक्त

 

कोरोना ने खींच दी

कैसी एक लकीर

बिन बांटे ही बंट गए

तुलसी और कबीर

 

कोई भूखा ना रहे

जतन करें सब लोग

निर्धन के घर भी सजे

झांकी छप्पन भोग

 

दफ्तर और बाज़ार बन्द

संगी साथी दूर

कुछ दिन घर रह लीजिये

होकर के मजबूर

 

सरकारी निर्देश को

अगर मान लें लोग

देश हमारा छोड़ कर

भागेगा यह रोग

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here