भोपाल/ 1985 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एम. गोपाल रेड्डी मध्यप्रदेश के नए मुख्य सचिव होंगे। वे सुधिरंजन मोहंती का स्थान लेंगे जो 31 मार्च को रिटायर हो रहे हैं। गोपाल रेड्डी अभी तक जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव थे और गुरुवार को ही राज्य शासन ने उन्हें मंत्रालय में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (ओएसडी) बनाए जाने के आदेश जारी किए।
नए मुख्य सचिव के लिए वैसे तो 1984 बैच के आईएएस अधिकारियों के नाम भी थे लेकिन उनमें से कुछ विवादास्पद होने और कुछ पिछली सरकार से अधिक नजदीक होने के कारण दौड़ से बाहर हो गए। निवर्तमान मुख्य सचिव एस.आर. मोहंती की नई भूमिका अभी स्पष्ट नहीं हुई है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार उन्हें विद्युत नियामक आयोग का अध्यक्ष बना सकती है। मोहंती ने कुछ दिन पहले ही इस पद के लिए बाकायदा आवेदन किया है।