भोपाल, नवंबर 2012/ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने धनतेरस पर्व के अवसर पर भोपाल के चौक बाजार क्षेत्र में सपरिवार खरीददारी की। श्री चौहान ने पत्नी साधना सिंह व बच्चों सहित बाजार का पैदल भ्रमण किया। मार्ग में मिलने वाले नागरिकों के साथ धनतेरस और दीपावली की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय परंपराओं के निर्वहन मे आनंद की प्राप्ति और गौरव का अनुभव होता है। धनतेरस पर्व के अवसर पर कुछ खरीदने की भारतीय परंपरा है। इसी मान्यता के अनुशरण में खरीददारी कर रहे हैं। उन्होंने धनतेरस पर्व की शुभकामनायें देते हुये कहा कि सबकी आमदनी बढ़े और सबका जीवन-स्तर सुधरे। मध्यप्रदेश की सरकार भी इस दिशा में प्रयासरत है।