ऐसे बचें पेट्रोल पंपों पर होने वाली ठगी से

0
1469

लखनऊ में कई पेट्रोल पंपों में मशीन के भीतर इलेक्‍ट्रॉनिक चिप लगाकर पेट्रोल चोरी करने के मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने कई जगह छापे मारकर न सिर्फ इस गोरखधंधे का पता लगाया है बल्कि उस गिरोह को भी बेनकाब किया है जो पता नहीं कब से यह काम कर रहा था। दरअसल लखनऊ का केस तो एक बानगी है। इस बात की पूरी संभावना है कि पूरे देश में पेट्रोल पंपों पर ग्राहक रोज ऐसे ही ठगे जा रहे हों और पूरा पैसा देने पर भी उन्‍हें कम पेट्रोल मिलता हो। ऐसे में आप क्‍या करें कि इस ठगी से बच सकें। इसके लिए हम कुछ उपाय सुझा रहे हैं।

अगर आप ये टिप्‍स अपनाएंगे तो पेट्रोल पंपों पर होने वाली ठगी से काफी हद तक बच सकेंगे –

1-गाड़ी की टंकी को न रखें खाली

गाड़ी की खाली टंकी में पेट्रोल भरवाने से ग्राहक को नुकसान होता है। इसकी वजह यह है कि आपकी गाड़ी की टंकी जितना खाली रहेगी, उसमें हवा उतनी ही अधिक रहेगी। ऐसे में पेट्रोल भरवाने के बाद हवा के कारण पेट्रोल की मात्रा घट जाती है।कम से कम आधा टंकी हमेशा भरा रखें।

2-चेक करते रहें माइलेज

पेट्रोल चुराने के लिए पंप मालिक अक्सर पहले से ही मीटर में हेराफेरी करते हैं। जानकारों के मुताबिक देश में कई पेट्रोल पंप अब भी पुरानी तकनीक पर चल रहे हैं जिसमें हेराफेरी करना बेहद आसान है। आप अलग-अलग पेट्रोल पंपों से तेल डलवाएं और अपनी गाड़ी की माइलेज लगातार चेक करते रहें।

3-डिजिटल मीटर वाले पेट्रोल पंप से लें पेट्रोल और डीजल

पेट्रोल हमेशा डिजिटल मीटर वाले पंप पर ही भरवाना चाहिए। इसका कारण यह है कि पुराने पेट्रोल पंप पर मशीने भी पुरानी होती है और इन मशीनों पर कम पेट्रोल भरे जाने की डर अधिक रहता है।

4- मीटर रीडिंग करते रहें चेक

पेट्रोल पंप की मशीन में जीरो तो आपने देख लिया, लेकिन रीडिंग किस अंक से शुरू हुआ, यह नहीं देखा। आपको यह ध्यान रखना होगा कि मीटर की रीडिंग सीधे 10, 15 या 20 अंक से शुरू होती है। मीटर की रीडिंग कम से कम 3 से स्टार्ट होना चाहिए।

5- मीटर रीसेट करवाना जरुर रखें याद

कई पेट्रोल पंपों में कर्मचारी आपकी बताई रकम से कम पैसे का तेल भरते हैं। टोकने पर ग्राहकों से कहा जाता है कि मीटर को जीरो पर रीसेट किया जा रहा है।

लेकिन अगर आप चूके तो अक्सर ये मीटर जीरो पर नहीं लाया जाता है। इसलिए ये जरूरी है कि आप तेल भरवाते वक्त सुनिश्चित करें कि पेट्रोल पंप मशीन का मीटर जीरो पर सेट है।

6- गाड़ी से नीचे उतरकर ही भरवायें

ज्यादातर लोग जब अपनी गाड़ी में ईंधन भरवाते हैं, तो वे गाड़ी से नीचे नहीं उतरते। इसका फायदा पेट्रोल पंप के कर्मचारी उठाते हैं। पेट्रोल भरवाते समय वाहन से नीचे उतरें और मीटर के पास खड़े हों।

7- ध्यान रखें कि पाइप में बचा ना रहे पेट्रोल

आपने देखा होगा कई पेट्रोल पंपों पर तेल भरने की पाइप को लंबा रखा जाता है। कर्मचारी पेट्रोल डालने के बाद ऑटो कट होते ही फौरन नोजल गाड़ी से निकाल लेते हैं। इस वजह से पाइप में बचा हुआ पेट्रोल हर बार टंकी में चला जाता है। इस बात पर जोर दें कि ऑटो कट होने के कुछ सेकेंड बाद तक पेट्रोल की नोजल आपकी गाड़ी की टंकी में रहे ताकि पाइप में बचा पेट्रोल भी उसमें आ जाए।

8-कहीं दबा तो नहीं रह गया नोजल का बटन?

पेट्रोल पंप वाले से कहें कि वो तेल निकलना शुरू होने के बाद नोजल से हाथ हटा लें। तेल डलवाते वक्त नोजल का बटन दबा रहने से उसके निकलने की स्पीड कम हो जाती है और चोरी आसान हो जाती है।

9- ना उलझें पेट्रोल पंप कर्मियों की बातों में

ऐसा भी होता है कि जिस पेट्रोल पंप पर आप अपनी गाड़ी में ईंधन भरवाने गये हैं, उसका कर्मचारी आपको अपनी बातों में उलझाये हुए है और आपको बातों में लगाकर पेट्रोल पंपकर्मी जीरो तो दिखाये, लेकिन मीटर में आपके द्वारा मांगा गया पेट्रोल का मूल्य नहीं सेट करे।

10- मीटर की स्पीड का भी रखें ख्याल

अगर आपने पेट्रोल आर्डर किया और मीटर बेहद तेज चल रहा है, तो समझिए कुछ गड़बड़ है। पेट्रोल पंपकर्मी को मीटर की गति सामान्य करने के निर्देश दें। हो सकता है कि तेज मीटर चलने से आपकी जेब पर डाका डाला जा रहा हो।

11- राउंड फिगर की रकम में ना भरवाएं पेट्रोल, डीजल

ज्यादातर लोग 500, 1000 या 2000 जैसी रकम देकर पेट्रोल या डीजल भरवाते हैं। लेकिन कई पेट्रोल पंप मालिक एसे नंबर के लिए पहले ही मशीन को फिक्स करके रखते हैं। इसलिए बेहतर होगा कि आप राउंड फिगर की रकम देकर पेट्रोल ना भरवाएं।

अगर ये उपाय अपनाएंगे तो उम्मीद है पेट्रोल पंपों पर होने वाली धोखाधड़ी से बहुत हद तक बच जाएंगे।

(संलग्‍न चित्र प्रतीकात्‍मक है)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here