पिछले कई सालों से इस विषय पर तो गोष्ठियां होती रही हैं कि भारत में प्रिंट मीडिया का भविष्य खतरे में है। पर अब इससे इतर जो खबर आई है वो खास तौर पर टीवी मीडिया से जुड़े प्रोफेशनल्स के लिए अच्छी नहीं है।
जनसत्ता डॉट कॉम पर प्रकाशित एक खबर के मुताबिक टीवी पर कार्यक्रम देखने वाले दर्शकों की संख्या पिछले एक साल में 52 प्रतिशत से गिरकर 23 प्रतिशत हो गई है क्योंकि अब वे अपने पसंदीदा कार्यक्रम लैपटॉप और स्मार्टफोन पर देखना पसंद करते हैं। एक्सेंचर द्वारा 26 देशों में 26000 उपभोक्ताओं पर कराए गए ऑनलाइन सर्वेक्षण के अनुसार, ‘‘उपभोक्ता लैपटॉप, डेस्कटॉप निजी कम्प्यूटर और स्मार्टफोन पर टीवी कार्यक्रम देखना अधिक पसंद करते हैं।‘’
रिपोर्ट में कहा गया है, 10 में से चार से अधिक उपभोक्ताओं (42 प्रतिशत) ने कहा कि वे टीवी कार्यक्रम लैपटाप या डेस्कटॉप पर देखना अधिक पसंद करेंगे। पिछले साल सर्वेक्षण में 32 प्रतिशत लोगों ने यह बात कही थी। पिछले साल 10 प्रतिशत की तुलना में इस साल करीब 13 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे टीवी कार्यक्रम अपने स्मार्टफोन पर देखने को वरीयता देंगे।
हालिया सर्वेक्षण में कहा गया है कि पिछले साल के 38 प्रतिशत उपभोक्ताओं की तुलना में इस साल पांच में से एक उपभोक्ता (19प्रतिशत) अब टीवी पर खेल देखना पसंद करते हैं। रिपोर्ट के अनुसार भारत में टीवी पर कार्यक्रम देखना पसंद करने वाले लोगों की संख्या में बड़ी गिरावट आई है। अमेरिका में इस मामले में 57 प्रतिशत और ब्रिटेन में 55 प्रतिशत की गिरावट आई है। एक्सेंचर इंडिया के प्रबंध निदेशक आदित्य चौधरी ने कहा कि वाईफाई और ब्रॉडबैंड की मदद से खासकर मोबाइल की वजह से बढ़ती इंटरनेट की पहुंच के कारण यह रूझान रहा।
(समाचार 4 मीडिया से साभार)