इंदौर, अक्‍टूबर 2012/ इंदौर में तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन 29 अक्टूबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रिलायंस एडीएजी ग्रुप के चेयरमेन अनिल अम्बानी सहित अन्य उद्योगपतियों से वन-टू-वन चर्चा करेंगे। श्री चौहान टाटा इंटरनेशनल के चेयरमेन बी मुथ्थुरमन, फोर्स मोटर्स के चेयरमेन अभय फिरोदिया, भारत फोर्ज के सीएमडी बाबा कल्याणी, प्राक्टर एण्ड गेम्बल के सीईओ शांतनु खोसला, गोदरेज इण्डस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमेन आदि गोदरेज, रेनबेक्सी लेबोरेट्री के सीईओ और एमडी अरुण साहनी, फ्यूचर ग्रुप के संस्थापक एवं ग्रुप सीईओ किशोर भियाणी, जीएमआर ग्रुप के चेयरमेन ग्रांधी मल्लिकार्जुन राव और माइंड ट्री लिमिटेड के एमडी और सीईओ कृष्ण कुमार नटराजन से औद्योगिक निवेश के संबंध में चर्चा करेंगे।

इसके साथ ही आज के कार्यक्रम में निवेशकों से करारनामों का आदान-प्रदान भी किया जायेगा। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्रीमती सुषमा स्वराज अपना विशेष उद्बोधन देंगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद श्रीमती सुमित्रा महाजन, महापौर कृष्णमुरारी मोघे और उद्योग-व्यापार जगत की अनेक हस्तियाँ भी अपने विचार व्यक्त करेंगी।

आज पाँच विषय पर सेक्टोरल सेमिनार होंगे। सेमनार के विषयों में इंजीनियरिंग और ऑटोमोबाइल, नवीन एवं नवकरणीय, स्वास्थ्य सेवाएँ एवं औषधि निर्माण उद्योग, कृषि व्यवसाय, खाद्य प्र-संस्करण और अधोसंरचना तथा शहरी विकास शामिल हैं। शाम को रीजनल पार्क में सांस्कृतिक संध्या होगी। इस अवसर पर अनेक देश के राजनयिक भी उपस्थित रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here