ट्रंप की धमकी, मीडिया बेईमान, कीमत चुकानी होगी

अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आते ही मीडिया के साथ युद्ध घोषित कर दिया है। चुनाव के समय से ही मीडिया से नाराज चल रहे ट्रंप ने पदभार संभालने के बाद खुलेआम मीडिया को धमकी देते हुए कहा है कि पत्रकार धरती के सबसे बेईमान लोग हैं और गलत रिपोर्टिंग के लिये मीडिया को परिणाम भुगतने के लिये तैयार रहना चाहिये। राष्‍ट्रपति ने साफ साफ कहा कि मीडिया के साथ उनका युद्ध चल रहा है।

अपने शपथ ग्रहण समारोह की गलत रिपोर्टिंग को लेकर ट्रंप गुस्‍साए हुए हैं। अमेरिकी मीडिया में इस समारोह की रिपोर्टिंग में कहा गया कि इसमें कम लोग शामिल हुए। जबकि ट्रंप का दावा है कि वहां बड़ी संख्या में लोग आए, मैदान खचाखच भरा हुआ था। अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के एक कार्यक्रम में राष्‍ट्रपति ने कहा- ‘’आज सुबह उठने के बाद मैंने एक चैनल लगाया तो वो शपथ ग्रहण समारोह में खाली मैदान दिखा रहे थे। जबकि वहां लाखों लोग मौजूद थे। जानबूझकर वह हिस्‍सा दिखाया गया जहां लोग कम थे।‘’

मीडिया पर आरोप लगाते हुए ट्रंप ने कहा कि वे यह साबित करना चाहते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप भीड़ नहीं जुटा पाया। जबकि बारिश के बावजूद समारोह में लोग आए। मीडिया के मुताबिक हमने सिर्फ ढाई लाख लोग ही जुटाए। हालांकि यह संख्‍या भी बुरी नहीं है, लेकिन यह झूठ है। राष्ट्रपति के तौर पर मेरा पहला भाषण सुनने के लिए करीब 15 लाख लोग वॉशिंगटन डीसी में जमा हुए।

नए राष्ट्रपति ने एक अन्य घटना का जिक्र करते हुए कहा- ‘’एक रिपोर्टर ने लिखा कि ट्रंप ने अपने कमरे से मार्टिन लूथर किंग की प्रतिमा हटा दी।‘’ जबकि वह प्रतिमा वहीं थी। चूंकि उसके सामने एक कैमरामैन था इसलिए रिपोर्टर को वह नहीं दिखी और उसने लिख दिया कि मैंने उसे वहां से हटा दिया। मैं ऐसा कभी नहीं करूंगा क्योंकि मैं मार्टिन लूथर किंग का बड़ा सम्मान करता हूं। यह मीडिया की बेईमानी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here