ट्रंप और मीडिया के बीच निकली तलवारें

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ अमेरिकी प्रेस ने जंग का ऐलान कर दिया है। कोलंबिया जर्नलिज्म रिव्यू की प्रकाशक कायल पोप ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए एक खास पत्र लिखा है। यूएस प्रेस कॉर्प्स की तरफ से सार्वजनिक किए गए इस पत्र का मजमून पढ़ने के बाद लगता है कि अमेरिका में आने वाले दिनों में ट्रंप प्रशासन और मीडिया के बीच तलवारें म्‍यान के भीतर तो कतई नहीं रहेंगी।

ट्रंप के नाम इस पत्र में पैगाम है –
हम एक साथ काम करेंगे। आपने हमे अलग करने और कई परिवारों में लड़ाई करवाने की कोशिश की है।  पर वो दिन अब खत्म हो रहे हैं। हमें अब समझ आ गया है कि आपकी कवरेज के लिए हमें एकजुट होना पड़ेगा। तो अब जब भी आप अगली प्रेस कॉन्फ्रेंस पर किसी रिपोर्टर पर चिल्लाएंगे जिसकी कोई बात आपको चुभी हो तब आपको सभी का सामना करना होगा।

हम सभी ऐसी स्टोरी पर काम करेंगे जो सेंसेबल हों और इसका ध्यान रखेंगे कि दुनिया के सामने हमारे द्वारा लिखी गई बातें आएं। हम यकीनन हर बात पर सहमत नहीं होंगे, हमारे बीच बहस भी होगी कि क्या सही है और क्या नहीं, लेकिन ये बहस शुरू से अंत तक हमारी ही होगी।

इस पत्र में ट्रंप के कई ऐसे कृत्यों के बारे में बताया गया है जिसमें मीडिया वालों के साथ बदसलूकी की गई।

पत्र के खास अंश-

1- आप मिलें तो ठीक नहीं तो और भी तरीके हैं- अगर आपको लगता है कि अपने प्रशासन तक हमारी पहुंच बनाकर आप पत्रकारों पर कोई दया कर रहे हैं तो ऐसा नहीं है। हम किसी भी तरह से सच ढूंढ निकालेंगे। चाहें आप रैली में बैन ही क्यों ना कर दें। ये हमारे लिए चुनौती होगी।

2- क्या औपचारिक रहेगा और क्या आधिकारिक ये हम तय करेंगे- आप हमारे लिए नियम नहीं बना सकते। किस अधिकारी से कैसे बात करनी है ये हम ही तय करेंगे। आप नियम बनाएं और हम उन्हें मानें ऐसा नहीं होगा।

3- ये हम तय करेंगे कि किसको कितना समय देना है-सिर्फ आपके कहने पर हम आपके किसी वक्ता के लिए अपना ऑन एयर टाइम नहीं बढ़ाएंगे। हम तय करेंगे कि उन्हें कब पब्लिक के सामने भेजना है या कब बैन करना है।

4- चाहे वो आप हों या कोई और हम सच सामने लाएंगे- अगर आपके या आपके किसी भी सपोर्टर ने कोई गलत ट्वीट की या फिर कोई गलत बयान दिया तो हम उसके पीछे पड़ेगें। अगर आपकी टीम ने कुछ ऐसा किया जिससे खबर बने तो जरूर बनेगी।

5- हम सरकार की जानकारी लेते रहेंगे- आप और आपकी टीम भले ही व्हाइट हाउस में रहती हो, लेकिन सरकार और अधिकारी बाहर भी हैं। आपकी पॉलिसी कैसे काम कर रही है, कौन सा अधिकारी क्या कर रहा है, इस पर हमारी नजर रहेगी।

6- हम पहले से बेहतर बन जाएंगे- हम आपके आभारी हैं कि आपने हमें यह जानकारी दी कि जनता के बीच प्रेस की क्या छवि है। आपका चुनाव प्रचार हमारे लिए जगाने वाली घंटी थी। हमें वापस जनता का भरोसा जीतना है और निडर रिपोर्टिंग करनी है।

7- हम साथ काम करेंगे-आपने हमें अलग करने की कोशिश की है, अलग-अलग तरीके से विभाजित करने की कोशिश की है, लेकिन हम साथ काम करेंगे।

8- जंग अभी लंबी है- अगर आपकी किस्मत अच्छी रही तो आप यहां अगले 8 सालों तक हैं। हम यहां शुरुआत से हैं। अंत में बस इतना ही कि जंग अभी लंबी है। तब तक के लिए आप अपने राष्‍ट्रपति बनने के दिन का जश्न मनाएं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here